ICU बोल रहा मैं ज़िन्दगी लोगों कि बचाता हूं -लेकिन मेरा तो सिस्टम की लापरवाही से खुद ही दम घुट रहा है
सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी उत्तराखंड में पहाड़ो से लेकर मैदानों तक सरकारी अस्पतालों के हालत खस्ता हैं. स्थिति यह है की पहाड़ो में तो सरकारी अस्पताल खंडहरों में तब्दील होते जा रहे हैं लेकिन मैदानों में भी उनकी हालत कुछ खास नही है. वहीं देहरादून के जिला चिकित्सालय के गांधी शताब्दी अस्पताल में ICU पिछले लंबे समय से बना हुआ है, लेकिन सिर्फ बना हुआ है, हालत यह हैं कि उसमें ताला लगा हुआ है.यह सिस्टम की उदासीनता कहें या सरकारोअं की नाकामी । अब देखना होगा कि
आप पूरी वीडियो जरूर देंखे, तभी आपको हालत का अंदाजा लगेगा