रामरतन सिह पंवार/जखोली
अपनी माँगो को लेकर बागंर की जनता ने शूरु किया जनांदोलन सहित अनिशिचतकालीन भूख हड़ताल
- जब तक नही हो जाता कोई समाधान तब तक डटे रहेगे मोर्चे पर..
विगत बीस सालो से बागंर की जनता बधाणीताल से और छेणागाड़ तक मोटर मार्ग निर्माण सहित बरसीर से बधाणीताल तक।मोटर मार्ग पर हाट मिक्सिंग पेन्टिंग की माँग करती आ रही है।
लेकिन जनता की इस जायज माँगो को लेकर शासन प्रशासन बागंर की आम जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही शासन और प्रशासन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के इस उदासीन रवैए के चलते क्षेत्रीय जनता ने 01 सितंबर से बागंर के द्वियोली नामक स्थान पर अपनी माँगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शूरु कर दी है। बिदित हो कि सन 1978-79 मे मयाली रणधार मोटर मार्ग को उत्तरप्रदेश सरकारद्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई थी जिसका कार्य बर्ष 1998 तक पूर्ण हुआ था जिससे कि आज इस मोटर से 60 से अधिक गाँव लाभान्वित हो रहे है।तथा 13 गाँव आज भी मोटर मार्ग से वंचित है जिससे आठ ग्राम पंचायतों को लगभग जिला मुख्यालय व विकासखंड मुख्यालय तक 150 किलोमीटर तक दूरी तय करनी पड़ती है।आपको यह भी अवगत करा दे कि बधाणी छेड़ागाड़ मोटर मार्ग को लेकर उतराखंड सरकार मे तत्कालीन तीन तीन मुख्यमंत्री
डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, हरीश रावत,और विजय बहुगुणा ने बधाणी मे आयोजित होने वाले पर्यटन मेले के दौरान घोषणाएं करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई जिसका दोषी क्षेत्रीय जनता लो नि वि व प्रभागीय वनाधिकार को भी मान रहे है सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव प्रसाद सेमवाल का कहना है कि बधाणी ताल छेड़ागाड़ मोटर मार्ग व बरसीर बधाणीताल मोटर मार्ग पर हाट मिक्स का कार्य शूरु न करवाये जाना शासन व प्रशासन दोनो की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।जिस कारण से सरकार की इस कार्य प्रणाली के चलते बागंर की जनता ने आन्दोलन व भूखहड़ताल का रुख बनाया है।
धरना स्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव प्रसाद सेमवाल,बीरवल सिह रावत प्रधान सन,सरबीर सिह मेंगवाल प्रधान गेंठाणा,संजय सेमवाल प्रधान कोट,भगवान सिह पवांर प्रधान धारकुंडी,शशी देबी प्रधान जख्वाड़ी,जिला पंचायत सदस्य मंजू देबी कोट,सहित बागंर गाँ की तम्माम जनता उपस्थित रही
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार जनता की माँगे नही मान लेती।