organic ad

उत्तराखंड के इस गांव में कोरोना के 13 मरीज मिलने के बाद मचा हड़कंप

 पौड़ी के इस गांव में कोरोना के 13 मरीज मिलने के बाद मचा हड़कंप

electronics

कुलदीप बिष्ट, पौड़ी 



पौड़ी-पौड़ी जिले में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ बढने लगा है यहां कोरोना संक्रमितो की संख्या एक बार फिर से बढकर 45 हो गयी है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने एक बार फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं यहां जिले के कल्जीखाल ब्लाक के बांजखाल-हुंसडी व गुरेथखाल गांव में कोरोना के 13 नये मरीज मिलने हडकंप मच गया है। 



जिनमें गुरेथखाल में जहां एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं तो वहीं बांजखाल में 8 संक्रमित मिले है जिससे इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो की सख्या 13 जा पहुंची है ऐतियात के तौर पर प्रशासन ने आनन फानन में बांजखाल क्षेत्र को माईक्रो कंटेन्मेंट जोन में तबदील कर डाला है जहां इस गांव मे अब बाहरी व्यक्तिं के प्रवेश में प्रतिबंध लगा दिया गया है जबकि गांव का कोई भी सदस्य गांव से बाहर कदम नहीं रख सकेगा वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 13 संक्रमितो को 14 दिनों के लिये होम क्वारंटिन कर दिया गया है किसी भी दिक्कत के होने पर तत्काल संक्रमितो को इलाज मुहया करवाया जायेगा जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमितो की ट्रैवल हिस्ट्री के पता भी लगाया जा रहा है जिलाधिकारी ने कोरोना की बढती रफतार में सभी को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है जिससे कोरोना के मामलो में कमी लायी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *