रामरतन सिह पंवार/जखोली


इंसानियत के फर्ज निभाने के लिए आगे आया समूंण फाउंडेशन कैंसर पीड़ित अवंतिका को सौंपा 17हजार का चेक

हर सम्भव मदद करने का दिलाया विश्वास

विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चोंटई पट्टी बचणस्यू के निवासी प्रताप सिह पटवाल पिछले 6 माह से कैंसर जैसी घातक बिमारी से जुझ रहे है आपको यह भी बता दे कि प्रताप सिह पटवाल की 16 साल की एक बेटी थी जिसका नाम अवन्तिका था, अवन्तिका भी कैंसर से पीड़ित थी अवन्तिका के पिताजी बताते है कि मैने अपनी बेटी के इलाज के लिए लगभग चार लाख रु कर्जा निकाला था
लेकिन वह कर्जा व्यर्थ ही गया
अवन्तिका के चार आपरेशन किये गये लेकिन वो बच नही पायी जिससे कि बेटी के मृत्यु के बाद
मै पूरी तरह से टूट गया, अब जब ऐसी स्थिति मे प्रताप सिह पटवाल
जब बिमारी के चलते बिस्तर मे लेटे हैं तो उनका ईलाज व भरण-षोषण कैसे सम्भव हो सकता है ये एक विचारणीय सवाल है, बचणस्यू पट्टी के चोंटई गाँव जो कि रुद्रप्रयाग से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,तो जब समूंण फाउंडेशन जो कि जी जान से कोरोना काल से
लगातार गरीब परिवारों के मदद के लिए निरन्तर काम कर रही है
इस फाउंडेशन का एक सदस्य खाद्य सामग्री लेकर अनिल सिह रावत समूंण परिवार की तरफ से उस पीड़ित परिवार की मदद हेतू उनके गाँव पहुंचकर ढाँढस बधंवाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलवाया, परिवार की आर्थिक मदद के रुप मे फाउंडेशन के 17000रु का एक चेक पीड़ित परिवार को दिया,जिसमे कि समूंण परिवार के
नंद किशोर राणा ने 5000 हजार, सूर्दशन पवांर ने 2000 हजार,1000 हजार नेहा भट्ट,1100 सौ रु संजय राणा,1100 सौ रघुवीर सिह राणा,1100सौ नितेश रावत,1100सौ बिजय पैन्यूली,1100 सौ रुपये विनोद जेठूड़ी, तथा 500 सौ रुपये हेमा नयाल ने प्रताप सिह पटवाल के परिवार के मदद के लिए दिये।