बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सिनेमाघरों में रिलीज हिए आज 3 दिन पूरे हो गए हैं। इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म का प्रमोशन ना होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़ों ने भी लोगों को हैरान कर दिया है। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के तीसरे दिन के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किए हैं। फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने अच्छी ग्रोथ दर्ज कराते हुए 8.50 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अब फिल्म ने रविवार के दिन 15.10 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की है। फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 27.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।