सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो में जबर्दस्त मस्ती, दिलचस्प चर्चाओं और मनोरंजन से भरे वीकेंड के लिए तैयार हो जाइए। इसमें नाडियाडवाला स्पेशल एपिसोड होस्ट किया जाएगा, जहां खुद साजिद नाडियाडवाला और उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला मौजूद रहेंगी और उनके बाद यंग सुपरस्टार्स टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन और नवोदित कलाकार अहान शेट्टी भी इसमें शामिल होंगे। इसके बाद के एपिसोड में इंडियाज़ गॉट टैलेंट के जज – शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह और मनोज मुंतशिर इस शो में आकर जज होने के अनुभव पर चर्चा करेंगे और यह बताएंगे कि वे अपने शो में अब तक आए टैलेंट को देखकर कितने हैरान हैं।


इस मौके पर साजिद नाडियाडवाला अपने फैमिली प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बारे में चर्चा करते हुए बताएंगे कि कैसे उनके परिवार ने मनोरंजन उद्योग में कई चर्चित नामों को ब्रेक दिया, साथ ही टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताएंगे। कृति सैनन फिल्म हीरोपंती के ऑडिशन के दौरान का वक्त याद करेंगी। इसी तरह इंडियाज़ गॉट टैलेंट के जज इस शो में अपना अनुभव बताएंगे। यह शो अपने दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें जमकर हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

देखिए द कपिल शर्मा शो, इस रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
