धान खरीद की सभी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए क्रय केंद्र समय से खोलें: निबंधक सहकारिता उत्तराखंड

 

धान खरीद की सभी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए क्रय केंद्र समय से खोलें: निबंधक सहकारिता उत्तराखंड 



electronics

सहकारिता विभाग के निबन्धक श्री आनंद स्वरूप ने आज सुबह 10 बजे राज्य सहकारी संघ  मुख्यालय पहुँच कर वर्चुअल माध्यम से जनपद हरिद्वार, उधमसिंहनगर, देहरादून, नैनीताल के धान खरीद केंद्रों की समीक्षा बैठक की। 

निबंधक श्री स्वरूप ने बताया कि, पिछले साल की तुलना में एक क्रय केंद्र ज्यादा खोलें। किसानों को उचित मूल्य के लिए लोक कल्याणकारी  राज्य के लिए सहकारिता विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने राज्य सहकारी संघ से अपेक्षा की भारत के विभिन्न राज्यों में राज्य की तरफ से  विपणन मेलों में प्रतिभाग करें और उत्तराखंड की उत्पाद की प्रदर्शनी लगाएं और उत्तराखंड में उत्पादित होने वाले अनाजों ,दालों और अन्य फसलों का उचित मूल्य प्रदान कर यहां के किसानों को  लाभ प्रदान करें। 


निबन्धक ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों की रिपोर्ट 4 दिन के भीतर रजिस्ट्रार कार्यालय में दी जाए वह 1 सप्ताह के भीतर पुनः धान खरीद केंद्रों की समीक्षा करेंगे। 


उन्होंने कहा कोऑपरेटिव प्राइमरी विकास का आधार है भविष्य कॉपरेटिव पर ही निर्भर है कॉपरेटिव की संस्थाओं को मजबूत किया जाए उन्होंने कहा कि एन आर एल एम के एफ एल एस कॉपरेटिव समितियों से जोड़ दिए गए हैं। 


निबन्धक श्री स्वरूप ने कहा कि, उत्तराखंड सहकारी संघ को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि, संघ  दो बड़े स्टोर मुंबई और दिल्ली में खोले। उन स्टोरों में पहाड़ी दालें, लाल चावल पहाड़ी प्रोडक्ट बेचे जाये। ताकि उत्तराखंड

संस्कृति को भी बढ़ावा मिल सके। महानगरों में पहाड़ी दालों और चावल की बहुत डिमांड रहती है। 


यूसीएफ के एमडी श्री एमपी त्रिपाठी ने बताया कि, हरिद्वार और देहरादून में सात सात समितियाँ धान की खरीद करेंगी। जिन क्रय संस्थाओं  में स्टाफ की कमी है वहां तीन माह के लिए कार्मिक उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि धान क्रय केंद्रों को सही ढंग से चलाया जा सके। यूसीएफ के प्रबंध निदेशक श्री त्रिपाठी ने समितियों सहकारी संस्थाओं के क्रय केंद्रों को विश्वास दिलाया है कि इस खरीद वर्ष में एक भी रुपए का व्यय संस्थाओं को नहीं करने दिया जाएगा। सभी  आवश्यक सुविधाएं , यूसीएफ के माध्यम से की  जाएगी। जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा पिछले 2 वर्षों हैंडलिंग और परिवहन के भुगतान प्राप्त न होने के कारण समस्याएं आ रही हैं जिससे सहकारी समितियां क्रय करने में स्वयं को पीछे हट रही हैं क्योंकि उनके द्वारा हैंडिंग और परिवहन का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है और उन्हें यूसीएफ से धन प्राप्त नहीं हो पा रहा है क्योंकि यूसीएफ को खाद्य विभाग ने भुगतान नहीं किया। खाद्य विभाग से भुगतान करने का अनुरोध भी किया गया है। 

 उन्होंने कहा यूसीएफ पहाड़ी उत्पादो की खरीद कर ऑन लाइन बिक्री प्रदेशों में कर रहा है। 


निबंधक के साथ वर्चुअल में हरिद्वार के जिला सहायक निबंधक श्री मान सिंह सैनी,  यूसीएफ

के जिला प्रंबधक श्री वीर सिंह, देहरादून के ए आर श्री राजेश चौहान, जिला प्रबन्धक प्रभारी श्री सुशील तिवाड़ी, मुख्य कार्य अधिकारी यु सी एफ के ओ एस डी श्री पान सिंह राणा, रानीखेत ड्रग कंपनी के श्री गंगा सिंह पंवार, 

 नैनीताल के जिला सहायक निबन्धक श्री बलवंत सिंह मनराल, ऊधमसिंहनगर के एडीसीओ श्री महेश लाल टम्टा, जिला प्रबन्धक हेम चन्द्र कांडपाल, प्रबन्धक श्री त्रिभुवन रावत, श्री यूएन कोठियाल,  श्री सतीश पुरोहित सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। निबंधक श्री आनंद स्वरूप ने उत्तराखंड सहकारी संघ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने  एक एक कर्मचारियों की सीट पर जाकर काम की जानकारी ली। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *