उत्तराखंड के लिए दुखद:एक और लाल देश के लिए शहीद, रूद्रप्रयाग में दुख की लहर

 

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील रूद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के प्रमोद सिंह डबराल देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए है ।प्रमोद डबराल 2 गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात थे और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में अपनी सेवा दे रहे थे ।आज देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए यह maa भारती का सच्चा सपूत सदा के लिए देश पर मर मिट गया है शहीद की जैसे ही खबर परिवार व गांव वालों को लगी तो चारो तरफ सन्नाटा व शोक की लहर छा गई ।

electronics
ये भी पढ़ें:  मीनाक्षी नेगी: उत्तराखंड की बेटी बनी कर्नाटक की पहली महिला वन प्रमुख (हॉफ)