organic ad

सुरक्षा में सेंध पर संसद में हंगामा, 15 सेकंड में ही स्थगित हो गई लोकसभा

 सुरक्षा में चूक के बाद से संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ चल रहा है। विपक्षी दलों ने बीते दिन दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। इसके बाद संसद से 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। 

electronics

निलंबित सांसदों का प्रदर्शन
निलंबित सांसदों ने दिल्ली में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कुल 14 सांसदों में 13 लोकसभा और एक राज्यसभा से हैं। सभी को कल शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था।

सुरक्षा में सेंध पर संसद में हंगामा, 15 सेकंड में ही स्थगित हो गई लोकसभा
संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर संसद में हंगामा जारी है। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही महज 15 सेकंड के अंदर सदन को स्थगित करना पड़ा। सभापति राजेंद्र अग्रवाल जैसे ही सदन में पहुंचे विपक्षी सांसदों ने ‘ऐक्शन लो, ऐक्शन लो’ के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद बैनर पोस्टर के साथ सदन में आए हुए थे। प्रश्नकाल को न चलता देख सभापति ने 11 बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद विपक्षी सांसद संसद के बाहर बैनर पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन करने जुट गए।

संसद सुरक्षा सेंध मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से संबध होने का शक
संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इनका नाम महेश और कैलाश है और उन पर आरोपियों से संबंध होने का शक है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उनसे पूछताछ कर रही है।