जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए और छह जवान घायल हुए हैं। जिला कठुआ के कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास आतंकियों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया।
आतंकियों से सेना की मुठभेड़ जारी
आतंकियों ने घात लगाकर ग्रेनेड से हमला किया। फायरिंग भी की। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
राजौरी में सेना के शिविर पर आतंकी हमला
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। पिछले 48 घंटों में जम्मू क्षेत्र में भारतीय सेना पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले रविवार को राजौरी जिले में सेना के एक शिविर पर हमला किया गया। इसमें एक जवान घायल हो गया।
छह आतंकी हो चुके हैं ढेर
भारतीय सेना की कार्रवाई में दो दिन के अंदर छह आतंकी ढेर हो चुके हैं। इस दौरान दो जवान भी शहीद हुए हैं।
बता दें कि कुलगाम में हुए हमले के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकवादियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया था, मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किये गये जबकि चिन्नीगाम मुठभेड़ स्थल से रविवार को चार शव बरामद किये गये। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए थे।