IBPS Exam Calendar 2023: परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, यहां देखें एग्जाम का पूरा शेड्यूल

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस परीक्षा 2023 कैलेंडर जारी कर दिया है। आरआरबी, क्लर्क, पीओ और एसपीएल परीक्षा डेट्स के लिए ऑनलाइन सीआरपी के लिए कैलेंडर जारी किया गया है। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं।

electronics

IBPS परीक्षा कैलेंडर के अनुसार आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट एवं ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 6, 12, 13 एवं 19 अगस्त 2023 को किया जाएगा। वहीं क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 अगस्त एवं 2 सितंबर को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 23, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा 5 नवंबर 2023 को होगी। स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 30 एवं 31 दिसंबर को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए निर्देशों के अनुसार यहां बताए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।

  1. आवेदक का फोटोग्राफ- 20 केबी से 50 केबी तक .jpeg फाइल में
  2. आवेदक के साइन- .jpeg फ़ाइल में 10 केबी से 20 केबी तक
  3. आवेदक के अंगूठे का निशान- .jpeg फाइल में 20 केबी से 50 केबी तक
  4. फॉर्मेट के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई कॉपी, जो संबंधित विज्ञापन में उपलब्ध होगी- .jpeg फ़ाइल में 50 केबी से 100 केबी
ये भी पढ़ें:  सूबे में 59 लाख लोगों के बने आयुष्मान कार्डः डॉ. धन सिंह रावत*

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही होगी और जहां भी लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। इससे संबंधित ज्यादा विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट को चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *