organic ad

धरती से लेकर आसमान तक दिखा आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न आसमान में 1 लाख फीट ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरा होने पर देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से लेकर गुजरात के कच्छ तक हर जगह तिरंगा लहरा रहा है। सिर्फ देश, विदेश में ही नहीं बल्कि भारत की आजादी का अमृत महोत्सव धरती से 1 लाख फीट की ऊंचाई पर भी तिरंगा फहराया मनाया गया। स्पेस किड्ज इंडिया ने धरती से लगभग 30 किमी ऊपर आसमान में तिरंगा फहराया है। इसका वीडियो देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है।
बता दें कि स्पेस किड्ज इंडिया ने हाल ही में एक उपग्रह को लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च किया है। आज़ादीसैट नाम का यह उपग्रह देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर की 750 छात्राओं द्वारा विकसित किया गया है। स्पेस किड्ज इंडिया ने तिरंगे को एक गुब्बारे के माध्यम से धरती से 1 लाख 6 हजार फीट की ऊंचाई पर भेजा और वहां इसे फहराया गया। स्पेस किड्ज इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो डाला है।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *