जून 2024 तक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नडडा का कार्यकाल बढ़ाया गया। बीजेपी कार्यकारिणी की मुहर लगी
BJP National Executive Meeting 2023 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में इसकी जानकारी दी। शाह ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने फैसला लिया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है।
शाह ने कहा, “जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है। राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है, और सभी बीजेपी के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। “