राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर जानकारी दी है.
राजू श्रीवास्तव की सेहत से जुड़ी खबरों में लगातार ताजा सामने अपडेट्स आ रहे हैं. अब अस्पताल से उनकी एमआरआई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में सीनियर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के लिए उनका बेहतर इलाज कर रही है. इसी बीच उनके भाई दीपू ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजू की एमआरआई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खबरें मिली हैं कि उनके दिमाग की नसें दबी हुई हैं. उनको रिकवर होने में कुछ दिनों का वक्त और लग सकता है.
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव के भाई की ओर से जानकारी मिली है कि बीती राज डॉक्टरों ने कॉमेडियन का एमआरआई किया था. जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है. 13 अगस्त को रात 9 बजे के करीब हुए एमआरआई में खुलासा हुआ है कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में कुछ दिक्कत है. बता दें कि उनके दिमाग की नसें दबी हुई हैं. अब रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी सेहत रिकवर होने में 10 दिनों का वक्त और लग सकता है.