organic ad

Big breaking-राहुल गांधी से जी न्यूज को मांगनी पड़ी माफी-जाने पूरी खबर

अपनी एक खबर को लेकर सुर्खियों में ‘जी न्यूज’, माफी मांगता फिर रहा एंकर..

electronics

बीते दिनों से ज़ी न्यूज़ सुर्खियों में हैं क्योंकि बीते दिन ज़ी न्यूज़, वियोन, जी बिजनेस और जी 24तास के एडिटर इन चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था। अब ‘जी न्यूज’ अपनी एक खबर को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल उससे एक बड़ी गलती हो गई, जिसके चलते कांग्रेस नेताओं ने चैनल को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं अब यह भी बात निकलकर सामने आ रही है कि कांग्रेस इस बड़ी गलती को लेकर चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रही है। हालांकि ‘जी न्यूज’ ने अपनी इस बड़ी गलती के लिए चैनल पर माफी भी मांग ली है।  

दरअसल आपको बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने अपने कार्यालय का दौरा किया। इस कार्यालय में माकपा की छात्र इकाई एसएफआई के कार्यकर्ताओं की ओर से हाल में बफर जोन के मुद्दे पर तोड़फोड़ की गई थी। हमलावरों को लेकर पूछे जाने पर राहुल गांधी ने एसएफआई कार्यकर्ताओं के इस कृत्य को ‘गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया। उन्होंने साफ किया कि हिंसा कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं करती है और उनके मन में उनके प्रति कोई क्रोध या शत्रुता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में आप सर्वत्र जो विचार देखते हैं वह यह है कि हिंसा से समस्याएं हल हो जाएंगी। लेकिन हिंसा कभी समस्याओं का हल नहीं करती है। ऐसा करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना ढंग से काम किया। लेकिन मेरे मन में उनके प्रति कोई गुस्सा या शत्रुता का भाव नहीं है। इस दौरान उन्होंने हमलावरों के लिए कहा कि मैं उन्हें बच्चा समझता हूं। जिन लड़कों ने उनके ऑफिस में तोड़-फोड़ की वो बच्चे हैं। ये अच्छा नहीं है, लड़कों ने गैर-जिम्मेदाराना हरकत की है।

बता दें कि इसी बयान को लेकर ‘जी न्यूज’ से बड़ी गलती हो गई, दरअसल अपने प्राइम टाइम का शो ‘डीएनए’ में राहुल गांधी के इस बयान की वीडियो क्लिप को उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर प्रसारित कर दिया और कहा कि राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपितों को ‘बच्चा’ कहा है। ‘जी न्यूज’ के ‘डीएनए’ कार्यक्रम के दौरान एंकर रोहित रंजन कहते हैं, ‘इस बर्बरता को देश का हर वर्ग सीधे-सीधे कह रहा है कि ये गलत है और इसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। राहुल गांधी विपक्ष के सबसे बड़े नेता हैं और उनका कहा सबके सामने बहुत मायने रखता है, लेकिन राहुल गांधी अगर उन आरोपितों को बच्चा कह रहे हैं तो फिर सोचिये कि ये आगे क्या संदेश लेकर जाता है… क्या कन्हैया को मारने वाला, बेरहमी से उसका कत्ल करने वाला बच्चा था?’

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

हांलाकि, मामला संज्ञान में आते ही चैनल ने शनिवार सुबह इस घटना के लिए माफी मांगी और इसे एक मानवीय भूल बताया। वहीं, इसके बाद खुद कार्यक्रम के होस्ट रोहित रंजन ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘कल हमारे शो DNA में राहुल गांधी का बयान उदयपुर की घटना से जोड़ कर गलत संदर्भ में चल गया था, ये एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम क्षमाप्रार्थी हैं, हम इसके लिए खेद जताते हैं।’

वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कोर्ट जाने का मन बना लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा कि जिन भाजपा नेताओं ने और टेलीविजन चैनलों के एंकर्स ने यह काम किया है उन्हें अदालतों का चक्कर काटने और देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण करने को तैयार रहना चाहिए।      

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

हालांकि माफी मांगने के बावजूद भी मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोएडा फिल्म सिटी स्थित ‘ जी न्यूज’ के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *