organic ad

अजब गजब: दो सगी बहनों का एक युवक पर दिल आया, दोनों बहनों ने शादी रचा कर अपना पति बनाया

दो सगी बहनों का एक ही दूल्हा: धूमधाम से हुई शादी, हर जगह हो रही चर्चा: जानें पूरी खबर विस्तार से

electronics

राजस्थान: देश में अजब गजब किस्से सुनने को मिलते हैं लेकिन इस बार तो कुछ ऐसा सुनने को मिला जिस पर आप यकीन नहीं कर सकते हैं अक्सर आपने सुना होगा की दो बहनों ने एक ही परिवार में शादी की लेकिन यह आपने कभी नहीं सुना होगा कि दो बहनों ने एक ही के साथ शादी की लेकिन इस खबर के माध्यम से आपको हम रूबरू करवा रहे हैं ऐसी अनोखी शादी से जो आज देश में चर्चा का विषय बनी हुई है खबर राजस्थान के टोंक जिले से हैं जहां एक युवक का 2 लड़कियों से शादी का अनोखा मामला सामने आया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरिओम मीणा नामक के पढ़े-लिखे युवक का विवाह दो सगी बहनों के साथ हुआ जो सुनने में जरा अचंभा लग रहा लेकिन यह हकीकत है, खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई और इस शादी की सबसे खास बात यह है कि आम शादी की तरह इस शादी के भी निमंत्रण पत्र छपे और रिश्तेदार और दोस्तों को बांटे थे

दरअसल, उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव का यह मामला है. यहां रहने वाले हरिओम ने बताया कि परिवार के लोग उसके विवाह के लिए किसी युवती को खोज रहे थे. इसी दौरान निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से रिश्ते की बात चल पड़ी, इसके बाद युवक का परिवार जब सीदड़ा गया तो युवती कांता ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन से बेहद स्नेह रखती है. वह उसी युवक से शादी करेगी जो उन दोनों बहनों से एक साथ विवाह रचाएगा.

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या