रामबन : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के नीरा इलाके में बादल फटने से क्षेत्र में भारी तबाही हुई. भारी बारिश के चलते बादल फटने से महार में दो महिलाओं के बह जाने की सूचना है. बाढ़ की स्थिति के कारण कई वाहन भी बह गए.
इस खबर को भी पढ़ें big breaking:यू-टयूबर बॉबी कटारिया पर उत्तराखंड पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. लापता महिलाओं की पहचान शब्बीर अहमद की पत्नी सकीना बेगम और बेटी रोजा बानो के रूप में हुई है.शब्बीर ने बताया कि उसने तीन बच्चों को तो बचा लिया लेकिन पत्नी और एक बेटी तेज बहाव में बह गए. रामबन उपायुक्त ने ट्वीट किया कि बाढ़ में लापता हुए 2 व्यक्तियों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है. प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें Big breaking: उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनने पर ऋषभ पंत को CM धामी ने दिल्ली में किया सम्मानित