चण्डीगढ ईको सिटी न्यू चण्डीगढ ग्राऊंड 5 में पितृ पक्ष पक्ष में स्थानीय लोगॅ के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस में आयोजको के द्वारा सुन्दर बाल कृष्ण की झांकी निकाली गई जिसमें माखन मिश्री का प्रसाद वितरण हुआ वही लो नन्द घर आनंद भजनों पर झूम पड़े वहीं शंकराचार्य पीठ के व्यास आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी नें कथावान करते हुए कहा कि सुख पानें दौड़ में जीतने के लिए सभी दौड़ रहे हैं लेकिन जीत उसी की होती है जो खुद से संतुष्ट और वर्तमान मे जी रहा हो।जीवन में कई लोगों की दौड़ अतिरिक्त के लिए है वो जीवन के अंतिम पड़ाव तक दौड़ते रहते हैं। संतुष्ट व्यक्ति भले दुनिया की नजर में हारा हुआ हो मगर वह खुद कि नजर मे विजेता है तो जिंदगी की दौड़ का भी विजेता है आचार्य ने वसुदेव देवकी का प्रसङ़ सुनाते कहा सिद्धान्त शुद्ध सत्व का नाम वसुदेव है देवमयी बुद्धि का नाम देवकी शब्दार्थ शुद्ध सत्व देवमयी बुद्धी होने पर प्रभु का प्राकट्य होता है।
वच्चों की संगती कैसी है वही हमारे बच्चों पय प्रबाव पडॠता है संगति का हमारे जीवन में बहुत बडा प्रभाव होता है। हमारी संगति से ही हमारा व्यवहार झलकता है। अच्छी संगति और अच्छे मित्र साथ हैं तो मूर्ख भी ज्ञानी बन जाता हैं ।अच्छी संगति से मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती हैं । वंही बुरी संगति हमारे मान,सम्मान और प्रतिष्ठा को गिराने के साथ लोगों का नजरिया भी बदलवाता हैआदि प्रसङ्गो पर लोग भाव विभोर होगये ।
वहीं आज पूजन अर्चना में अभिनदंन शर्मा , सीमा शर्मा , हेमानी, धान्या, और राजेश सिंगला अनु सिंगला सिरिल सिंगला तथा केवल कृष्ण गोयल , प्रवीण लता , रीतेश गोयल श्रीमति रश्मि गोयल कनव गोयल जसिक गोयल और रमाकान्त जुगरान , दीपक जुगरान , अंकिता जुगरान आशीष जुगरान अन्नु जुगरान , अनिरुद्ध, एशनावी, अंश जुगरान और महेंद्र भंडारी कृष्णा देवी राजेश भण्डारी सोनिया भंडारी जितेंद्र भंडारी राधा भंडारी युवराज, अर्जुन, नंदिनी भंडारी और अजय चौहान अरुण चौहान प्रेमसिंह पयाल ओमप्रकाश डंगवाल सरिता डंगवाल राकेश रतूड़ी मंजू रतूड़ी आचार्य प्रदीप नौटियाल, आचार्य संदीप बहुगुणा , आचार्य हिमांशु मैठाणी आचार्य अजय मिश्रा अनूप भट्ट सुरेश जोशी जी