झाँसी-के मऊरानीपुर में शॉर्ट सर्किट के कारण कार धू- धू कर जल उठी। देखते ही देखते इंडिगो कार आग का गोला बन गयी। – बीती रात झांसी रोड हाईवे के किनारे रूपा धमना पर एक कार में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण इंडिगो कार में आग लग गयी।
बताया गया है कि कार ड्राइवर ने उतर कर अपनी जान बचाई। इंडिगो कार स्यावनी निवासी अखिलेश यादव पुत्र हरिओम यादव की बताई गयी है। सूचना फायर ब्रिगेड को भी ड्राइवर द्वारा दी गयी। लेकिन मौके पर ना पहुंचने के कारण कार आग का गोला बन गई। ओर देखते ही देखते कार क्रमांक यूपी 93 Q 23 85
जलकर राख हो गयी।