https://youtube.com/shorts/BaYVs4ij3XQ?feature=share
नोएडा, 28 अगस्त: नोए़डा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर्स को जमींदोज कर दिया गया। 32 मंजिला एपेक्स (100 मीटर) और 29 मंजिला सियान (97 मीटर) टावर में 3500 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर बिल्डिंग को गिराया गया। नोएडा की ये गगनचुंबी इमारतें पलक झपकते ही मिट्टी में मिल गईं। बता दें, नेशनल बिल्डिंग कोड को ताक पर रख कर सुपरटेक ने ट्विन टावर का निर्माण किया था। साल 2014 में हाईकोर्ट ने सुपरटेक ट्विन टावर को अवैध घोषित किया था। इसे गिराने के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए अगस्त 2021 में ट्विन टॉवर को गिराने का आदेश दिया था।
चेतन दत्ता ने एक बटन दबाकर जमींदोज किए ट्विन टावर्स
एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ने ट्विन टावर को ब्लास्ट करने के लिए फाइनल बटन दबाया। उनके साथ ब्लास्टर जोशफ ब्रिक्समैन समेत अन्य छह लोग 100 मीटर के दायरे में मौजूद रहे। बता दें, चेतन दत्ता एडिफिस कंपनी के भारतीय ब्लास्टर हैं। चेतन ने ही एक बटन दबाकर 9 सेकेंड में 40 मंजिला ट्विन टावर्स को जमींदोज किया है। चेतन दत्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि ट्विन टावर्स को गिराए जाने की पूरी प्रक्रिया सरल है। उन्होंने कहा था, ”हम डायनमो से करंट उत्पन्न करते हैं और फिर बटन दबाते हैं, जो सभी शॉक ट्यूबों में डेटोनेटर को एक्टिवेट करेगा। 9 सेकेंड में सभी डेटोनेटर एक्टिवेट हो जाएंगे और पूरी इमारत गिर जाएगी।”