उत्तर प्रदेशः प्रदेश के सीतापुर जनपद से एक खबर आ रही है जहां एक महंत द्वारा दी गई हेट स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात की है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक खास समुदाय के लोगों के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया गया है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें महंत द्वारा खुलेआम महिलाओं के साथ बलात्कार करने की धमकी दी गई है। बता दें कि जिस दौरान महंत की ओर से ये विवादित बयान दिया जा रहा था, उस वक्त पुलिस भी वहां मौजूद थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह विवादित बयान का वीडियो 02 अप्रैल का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में जो मंहत दिखाई दे रहे है उनका नाम बजरंग मुनि दास बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 अप्रैल को सीतापुर के खैराबाद इलाके से नव संवत्सर (नए वर्ष) यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान एक मस्जिद के सामने यात्रा पहुंची, जहां बाबा बजरंग मुनि ने विशेष समुदाय के लिए अभद्र टिप्पणी की। इस वीडियो को किसी शख्स की ओर से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसके बाद पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया। फिलहाल एएसपी सीतापुर को इस केस की जांच सौंप दी है।