अलीगढ़- अलीगढ़: जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा पिलखना गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक इमाम के दाढ़ी नहीं कटवाने पर पत्नी उसे मायके छोड़ कर चली गई, पीड़ित इमाम का कहना है पत्नी ने उसके खिलाफ तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न और शारीरिक शोषण का झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया हैं.
दरअसल आपको बता दें, अकराबाद थाना क्षेत्र के पिलखना निवासी जलालुद्दीन एक मस्जिद में इमाम है. 6 जून 2020 को उसका निकाह छर्रा थाना क्षेत्र के सतरापुर गांव निवासी इमामुद्दीन की पुत्री बीना से हुआ था. निकाह के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, उसके बाद दोनों में अनुबंध शुरू हो गई. जलालुद्दीन का आरोप है कि उसकी बीवी दाढ़ी कटवा कर मॉडल लड़कों की तरह रहने के लिए बोलती है. वो एक मस्जिद का इमाम है, इसलिए दाढ़ी नहीं कटवा सकता. पत्नी को धार्मिक कार्यों का वास्ता देकर समझाने का भी काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी है. जलालुद्दीन के अनुसार 17 अक्टूबर को उसकी पत्नी अपने भाइयों के साथ मायके चली गई, जब कई दिन बीत जाने के बाद वो घर वापस नहीं लौटी तो इमाम पत्नी को लेने ससुराल भी गया, लेकिन ससुराल वालों ने उसके साथ गाली गलौज की. पीड़ित इमाम का कहना है उसके बाद मायके वालों ने उसके खिलाफ तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकद्दमा परिजनों के खिलाफ दर्ज करा दिया है और उसकी पत्नी उसका मानसिक उत्पीड़न कर रही है, इसी की शिकायत लेकर पीड़ित इमाम ने सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर अधिकारियों से मिलने के लिए पहुंचा था, लेकिन देरी से जाने की वजह से उसकी अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो सकी. हालांकि एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस कैमरे के सामने बोलने से बजती हुई नजर आ रही है.
बाइट- जलालुद्दीन, पीड़ित