रुद्रपुर। विजिलेंस टीम ने ग्राम प्रधान को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ गिरफ्तार किया है।
गांव के ही तीन लोगों ने 20 मार्च को टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वह 17 मार्च को शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपये लेने के लिए ग्राम प्रधान कविता के घर पर गए थे। लेकिन, ग्राम प्रधान ने उनसे दो-दो हजार रुपये देने पर ही प्रोत्साह राशि देने की बात कही।
हल्द्वानी एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा ने अपने स्तर से जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। उन्होंने गुरुवार को टीम के साथ गिरधरनगर की प्रधान के घर पहुंचकर छह हजार रिश्वत लेते प्रधान कविता को रंगे हाथ पकड़ लिया।