organic ad

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला कसीनो मामले में रिसोर्ट संचालक को 13 दिन भी जाने के बाद भी नहीं पकड़ पाई है उत्तराखंड पुलिस

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics


पौड़ी-ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला कसीनो मामले में पुलिस 13 दिन बाद भी रिजॉर्ट संचालक को नहीं पकड़ पाई है,जबकि दो दिन पहले ही एसएसपी पौड़ी श्वेता ने जिले में कई थाना इचांर्जन को इधर से उधर किया है जिसमें लक्ष्मण झूला थाना के प्रभारी निरीक्षक को भी हटा दिया गया है वहीं पुलिस मामले में जांच की बात की जा रही है लक्ष्मण झूला थाना के अंतर्गत नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में 21 सितंबर की रात पुलिस ने वहां पर अवैध कसीनो के संचालन में 32 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद मामला काफी सुर्खियों में बना रहा वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद रिजॉर्ट संचालक के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने ऋषिकेश स्थित संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं पाई है, रिसोर्ट संचालक पुलिस की धरपकड़ से अभी भी कोसों दूर है पुलिस की कार्रवाई से लगता है कि मामले में ढिलाई दी जा रही है या फिर आरोपी पुलिस से एक कदम आगे चलता हुआ दिखाई दे रहा है, देखते हैं कि आने वाले दिनों में पुलिस इसमें क्या कार्रवाई कर पाती है।वहीं पूरे मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही रिजॉर्ट संचालक को पकड़ा जाएगा उनकी टीम लगातार रिजॉर्ट संचालक की दर पकड़ के लिए संभावित ठिकानों में दबिश कर रही है