डोईवाला- उत्तराखंड की संस्कृति भाषा व लोकशैली को बचाने के लिए डोईवाला के युवा सोहन उनियाल एस एन एन फिल्म के बैनर तले मुहिम चला रहे हैं। जिसमे उनके द्वारा गढ़वाली फिल्म या गीत के माध्यम से यहां के विलुप्त होते कल्चर को दर्शाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोहन उनियाल गढ़वाल की संस्कृति को बचाने के लिए कई गढ़वाली फिल्में व गानों की लॉन्चिंग कर चुके हैं। आज भी एस एन एन फिल्म के बैनर तले उन्होंने उत्तराखंड की शादी में होने वाली परंपराओं को दर्शाते हुए दूल्हे द्वारा बरात के वक्त के दृश्य का सुंदर वर्णन करते हुए “नाचा छमा छम” गीत लॉन्च किया।
इस गाने में उत्तराखंड के कई कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। और इस गीत में गढ़वाली गायिका संगीता सेमवाल की मधुर आवाज़ ने उत्तराखंड की जनता का दिल जीत लिया।
इस दौरान फिल्म निर्माता सोहन उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को बचाना उनका उद्देश्य है। और वह इसी दिशा में कार्य कर रहे हैं। साथ ही कहा कि इस गीत को उत्तरकाशी के डुंडा गांव में फिल्माया गया है। यहां गाना उत्तराखंड की शादियों में डीजे पर थिरकने व शादी के रीति-रिवाजों में अहम भूमिका निभाएगा। इस गाने में एक्टर पन्नू गोसाईं, नताशा शाह, पुरुषोत्तम जैथूडी, राजेश जोशी, प्रसान्त एंव गायक- संगीता सेमवाल, प्रोड्यूसर- रजनी सेमवाल, एव सोहन उनियाल, पुरुषोत्तम डोभाल, धर्म दत्त सेमवाल, शैला बडोनी, जयदेव आदि ने किरदार निभाया है।