रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो।
राजकीय कृषि महाविद्यालय चिरबटिया मे कार्यरत उपनल कर्मियों को नही हुआ मानदेय का भुगतान।
कर्मचारियों ने भुगतान किये जाने बावत प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
जखोली। चिरबटिया मे स्थित पर्वतीय कृर्षि महाविद्यालय मे उपनल के माध्यम मे कार्यरत कर्मचारियों को माह मार्च 2024 यानी तीन माह से मानदेय न मिलने के कारण उपनल कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
कुलपति को कर्मचारियों के द्वारा बार-बार लिखित रूप से अवगत कराया गया मगर लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। अपना मानदेय का भुगतान न किये जाने बावत चिरबटिया में भरसार में भी तैनात कर्मचारियों ने
प्रदेश के माननीय राज्यपाल व मुख्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी को ज्ञापन भेजकर मानदेय भुगतान करने की मांग की।
इनका कहना हैं हमे मानदेय न दिये जाने के कारण हमारी परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है।
कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमे हमारा मानदेय नही दिया जाता है तो हमारे बच्चों के सामने भूखमरी फैल जायेगी।
उन्होंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में अपने मानदेय भुगतान की मांग की।।
ज्ञापन मे अजय शंकर बहुगुणा,पुरुषोतम,अजेय नेगी,
सुनील कुमार ध्यानी,मिथलेश चन्द्र भटृ,सूरज सिह,विमल सिह
प्रबल सिह रावत,उत्तम सिह विकेश रावत, सुनीता देबी,गुड्डी देबी,बुद्धि सिह कैन्तूरा,शैलेन्द्र रावत सहित 21लोगो के हस्ताक्षर मौजूद हैं।