चंपावत – चंपावत उप चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया।सुबह साढ़े छ बजे से ही चंपावत विधानसभा के मतदाता मतदान को लेकर मतदान स्थल पर पहुंचने लगे सुबह सात बजे जब मतदान शुरू हुआ तो मतदान स्थलो पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी लाइन लग गई।मुख्यमंत्री के उपचुनाव लडने को लेकर चम्पावत विधानसभा के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया।वही सुबह मतदान शुरू होने से पहले जहां मतदान स्थल पर पीठा सीन अधिकारी द्वारा मॉक पोलिंग की गई वही ठीक सात बजे से मतदान विधानसभा के बनबसा टनकपुर के विभिन्न बूथों पर शुरू हो गई।विधानसभा में कुल 96हजार दो सौ मतदाता है वही कुल 153बूथों पर उप चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है।वही स्थानीय मतदाता मुख्यमंत्री को विधानसभा के विकास को लेकर मत देने की भी बात कह रहे है।