नीरज गोयल, ऋषिकेश
ऋषिकेश:नीलकण्ठ मार्ग पर भारी मात्रा में लोग मंदिर दर्शन के लिए पैदल मार्ग से होकर जा रहे हैं। बता दें कि कुछ देर पहले नीलकण्ठ मंदिर पैदल मार्ग पर अचानक हाथी का आवागमन होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, तुरंत वन विभाग की टीम नीलकंठ मंदिर पैदल मार्ग पर पहुंची और कई राउंड फायर करके हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। वही नीलकंठ मंदिर कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है। कि फिलहाल यात्रा रोक दी जाए और जो पैदल यात्री नीलकंठ महादेव मंदिर से ऋषिकेश के लिए आ रहे हैं। उन सब को सूचित कर दिया जाए कि पैदल मार्ग पर हाथी घूम रहे हैं। कोई भी हादसा हो सकता है। हाथी की आमद को देखते हुए वन विभाग की टीम द्वारा पैदल मार्ग पर गस्त की जा रही है । नीचे राम झूला में ही लोगों को पैदल जाने के लिए रोक दिया गया है।