organic ad

बड़ी खबर-उत्तराखंड के 50 प्रतिशत से अधिक विधायकों पर आपराधिक मामले और 70 प्रतिशत से अधिक विधायक करोड़पति : एडीआर

उत्तराखंड के 50 प्रतिशत से अधिक विधायकों पर आपराधिक मामले व 70 प्रतिशत से अधिक विधायक करोड़पति : एडीआर
चुनाव मे बढ़ रहे मसल पॉवर और मनी पॉवर को रोकने के लिये मतदाता जन जागरूकता अभियान का आगाज कर चल रही है पहाड़ से पहाड़ की यात्रा

electronics

प्रथम फेज मे 20 दिन की पहाड़ से पहाड़ की यात्रा और दूसरे फेज मे तराई क्षेत्र मे सघन अभियान

श्रीनगर 22/11/2021 भारतीय लोकतंत्र मे जनप्रतिनिधियों को चुनने में मसल पॉवर और मनी पॉवर का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। यह भारतीय संविधान के उन मूल्यों पर कुठाराघात है जिसकी कल्पना की गईं थी कि भारतीय लोकतंत्र की चुनाव पद्द्ति अंतिम आदमी के लिये भी सुलभ व सरल होगी। भारत में संसद और राज्य विधानमंडल के चुनावों में पैसे के बोलबाला के कारण और साथ ही अपराध की बढ़ती दखलअंदाजी की प्रवृति ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया में एक आम आदमी को वोटर के रुप में वोट देने तक सीमित कर दिया है। उत्तराखंड में विधानमंडल चुनाव 2022 में आसन्न हैँ। यह चुनाव अन्य राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मिजोरम की विधानमंडल के साथ साथ ही सम्पन्न होने हैँ। चुनाव सुधार के लिए संकल्पबद्ध भारत की प्रतिष्ठित संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एवम उत्तराखंड इलेक्शन वॉच इस बार मतदाताओं को इन विषयों पर जागरूक करने के लिये सघन अभियान छेड चुकि है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के प्रदेश समन्वयक ‘सैनिक शिरोमणि’ श्री मनोज ध्यानी ने बताया कि एडीआर – उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का जन जागरूकता अभियान ‘मेरा वोट, मेरा उत्तराखंड’ नाम से चल रहा है व इस अभियान मे आसन्न विधानसभा चुनाव में, एक साफ छवि वाले और ईमानदार उम्मीदवार जो कि अच्छा काम करें के लिये मतदान करने की शपथ लेने के लिये नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। जनता को इस बात के लिए जागरूक बनाया जा रहा है कि वह जाति, धर्म, पंथ, लिंग, और उपहार के आधार पर मतदान न देकर एक जिम्मेदार मतदाता बने। श्री ध्यानी ने बताया कि एडीआर देश में चुनाव सुधार के लिये कार्यरत 1200 से अधिक अराजनैतिक, निष्पक्ष, गैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रव्यापी अभियान है। उन्होंने बताया कि एडीआर – उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के जन जागरूकता अभियान की उपलब्धि तब सार्थक कहलाएगी जबकि नागरिक समाज की गतिविधियों में सक्रियता के साथ हिस्सा ले और भागीदार बने तथा स्वयं नागरिक भी उन लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाएं जो इस बाबत पूरी तरह से अनभिज्ञ हैँ। श्री ध्यानी ने कहा कि व्यापक मतदाता जन जागरूकता से राजनीतिक पार्टियों को इस बात के लिये मजबूर किया जा सकता है कि वह आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट न दें। उन्होंने बताया कि एडीआर – उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का मतदाता जागरूकता अभियान दल कलसी, सैया, चकराता कैंट, लाखामंडल, नौगांव, पुरोलो, बड़कोट, उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, धनौल्टी, चम्बा, टिहरी से होते हुए श्रीनगर पहुंचा है। इस अभियान दल ने आज श्रीनगर बाजार, गोला बाजार, गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों व कर्मचारियों के बीच सघन जागरूकता अभियान चलाया। अभियान दल ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अजय खंदूरी से भी भेंट की। उन्होंने बताया कि एडीआर की मुहिम विशुद्द गैर राजनीतिक व निष्पक्ष है। उन्होंने बताया कि विधायकों द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष स्वघोषित जानकारी के विश्लेषण से पता चलता है कि उत्तराखंड विधानमंडल के 65 विश्लेषण किये गए विधायकों में से 50 प्रतिशत से अधिक पर घोषणा के समय आपराधिक मुकदमे थे व उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक करोड़पति सम्पत्ति के स्वामी थे। उन्होंने बताया कि वह मतदाताओं को उत्तराखंड विधानमंडल में चुनाव लड़े राजनीतिक दलों की आय व व्यय का ब्यौरा मुहैया करवा रहे हैँ। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाताओं को यह जानकारी भी दी जा रही है कि भारत के सर्वोच्च न्यायलय के आदेशानुसार सभी राजनीतिक दलों को अपनी पार्टी द्वारा आपराधिक मुकदमे वाले उम्मीदवार के बाबत कम से कम तीन बार अखबार, टीवी व सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिये जानकारी व स्पष्टीकरण देना होगा। कुल मिलाकर अभियान का प्रयोजन मतदाताओं को इस बात के लिये तैयार करना है कि वह आने वाली विधानसभा को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के लिये मतदान करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जागरूक मतदाताओं को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया द्वारा फैलाये जाने वाली फेक न्यूज़ और गलत जानकारी को बिना विश्लेषण किये नहीं बढ़ावा देना चाहिए। श्?श्री ध्यानी ने यह भी बताया कि एडीआर – उत्तराखंड इलेक्शन वॉच पिछले काफी समय से सक्रियता के साथ जनसरोकार के लिए लड़ रहे संगठनों के साथ निरंतर संवाद कर रहा है। एडीआर – उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का मतदाता जागरूकता अभियान 18 नवंबर को पहाड़ से पहाड़ तक की यात्रा पर निकला हुआ है व तराई क्षेत्र मेंमतदाता जागरूकता प्रचार प्रसार से पूर्व यह पिथौरागद तक यात्रा करेगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रथम चरण में एडीआर – उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के अभियान दल में श्री मनोज ध्यानी, श्री बॉबी पँवार, श्री रविंद्र प्रधान, श्री यज्ञभूषण शर्मा, श्री बृजमोहन सिंह नेगी व खुशपाल राणा सम्मिलित हैँ। आज श्रीनगर के अभियान में अन्ना हज़ारे द्वारा गठित संगठन राष्ट्रीय लोक आंदोलन न्यास के श्री भोपाल चौधरी, श्री प्रभाकर बाबुलकर आदि भी अपने साथियों के साथ अभियान दल के साथ प्रचार में सम्मिलित हुए। तकरीबन तीन बजे अभियान दल अगले पड़ाव की ओर रवाना हों गया।

एडीआर -उत्तराखंड इलेक्शन वॉच
9756201936, 9412145589
और अधिक जानकारी के लिये कृपया सम्पर्क करें:-
?? MyNeta app को डाउनलोड करें अथवा हमारी वेबसाइट पर विजिट kren:-
?? www.myneta.info
?? www.adrindia.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *