organic ad

दुखद खबर- देहरादून आ रही एक कार खाई में गिरी,1 की हुई दर्दनाक मौत-तीन लोग घायल

मनोज नौडियाल कोटद्वार

electronics

मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म 400 मीटर गहरी खाई से घायलों को सकुशल निकाला*
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पी0. रेणुका देवी* जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 02.12.2021 को डीसीआर के माध्यम से कोतवाली पौड़ी को सूचना प्राप्त हुयी कि एक वाहन मारुति अल्टो कार नंबर UK 12C-0580 अगरोड़ा पौड़ी होते हुये देहरादून जा रही थी। जो घुडदौडी चौक से करीब 150 मीटर पहले र अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर *प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुसाई मय पुलिस टीम के *राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे* तथा स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उसके पश्चात घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा गया। उक्त वाहन में चार लोग सवार थे। जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल तथा दो साधारण घायल थे। जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचने पर सुरजीत पुत्र जीवानंद निवासी ग्राम सिल्डी पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी (वाहन चालक) को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया शेष घायलों का उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है।
घायलों का नाम पताः-धनंजय नैथानी निवासी ग्राम जांक निकट अरोड़ा पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
सोनी पुत्री सुरजीत निवासी ग्राम सिल्डी, पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल । श्रीमती सुमन देवी पत्नी सुरजीत निवासी ग्राम सिल्डी, पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
मृतक का नाम पताः- सुरजीत पुत्र जीवानंद निवासी ग्राम सिल्डी पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल (वाहन चालक)
पुलिस टीमः- प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुँसाई, उपनिरीक्षक सुनील रावत, आरक्षी सुमित जुयाल , आरक्षी रणजीत भण्डारी, आरक्षी विनोद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *