नैनीताल के रामगढ़ स्थित झुतिया गांव में घरों के भीतर ही 5 लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में से 2 लोग बिहार के पश्चिमी चंपारण,जबकि 3 लोग उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर के रहने वाले थे
जो इन दिनों रामगढ़ क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे और सभी मजदूर रामगढ़ क्षेत्र के एक घर मे रह रहे थे तभी देर रात पहाड़ी क्षेत्र से आए मलबे अपने घर को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें सभी पांच मजदूरों की टक्कर मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सुबह रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया जिसका अब रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में काफी भय का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना के बाद आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की टीम ने राहत बचाव का कार्य शुरु किया। लेकिन प्रभावित क्षेत्र से लोगों को अन्य जगह भेजना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। वही नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र दोसापानी मुक्तेश्वर क्षेत्र में भी तीन ग्रामीणों की मलबे की चपेट में आने से ही मौत हो गई जबकि नैनीताल अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर स्थित को आरंभ क्षेत्र में दो मजदूरों की चट्टान के बीच दबने से मौत हो गई।