organic ad

Oscar award में उत्तराखंड के करन का कमाल,किया प्रदेश को गौरवान्वित

: उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली खबर है। जिन दो फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। उसमें एक ऑस्कर का श्रेय उत्तराखंड के सपूत को भी जाता है। बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड 2023 से सम्मानित द एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री फिल्म का कनेक्शन उत्तराखंड से भी है। प्रदेश के छोटे से गांव के सिनेमेटोग्राफर करन थपलियाल ने इस फिल्म में बड़ी भूमिका निभाई है।

electronics

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार करन थपलियाल पौड़ी जिले के नौगांव कस्बे के रहने वाले है। वह बीते 15 साल से सिनेमेटोग्राफी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। करन के पिता पेशे से फोटोग्राफर थे। उनकी एक दुकान थी, जहां करन और उनका भाई अक्सर बैठा करता था। बचपन में पिता को देखकर कैमरे की बारीकियां सीखीं। करन ने सिनेमेटोग्राफी की शुरुआती शिक्षा पिता से ही ली। इसके बाद करन ने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाया।

बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्परर्स को इस साल ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। यह नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है। इसे कार्तिकी गोंसालविज ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। करन थपलियाल के कैमरे से शूट हुई इस डॉक्यूमेंट्री ने न केवल देश बल्कि उत्तराखंड का भी नाम ऊंचा कर दिया है।  इससे पहले भी उनकी एक डॉक्यूमेंट्री राइटिंग विद फायर भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी, लेकिन इस बार ना केवल उनकी इस डॉक्यूमेंट्री को नॉमिनेट किया गया, बल्कि दुनिया की 5 डॉक्यूमेंट्री में से एक द एलिफेंट व्हिस्पर्स ऑस्कर भी मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *