उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 82 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने किया है. प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. हालांकि इस बार 11697 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ है. राज्य में कुल 62.5% मतदान हुआ है. हालांकि यह पिछले बार के मतदान फीसदी से कम है. उत्तराखंड में इस बार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि राजनीतिक विश्लेषक भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला देख रहे हैं. तो वही जहां भाजपा में भीतरघात की बाते समाने आ रही, तो वही कांग्रेस में चहल पहल देखी जा रही है, और कांग्रेस नेता हरीश रावत का कहना है कि मैं कांग्रेस का व्यक्ति होने के नाते कह रहा हूं कि कांग्रेस कहीं भी बदले की भावना से काम नहीं करेगी। हमें राज्य की तस्वीर बदलने के लिए समय चाहिए, हम किसी से बदला लेने के लिए नहीं आ रहे हैं। 48 से ज़्यादा सीटें आने की उम्मीद है.