कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी: उत्तराखंड में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है वही बात करें पौड़ी जिले की आजकल बाघ की दहशत घर-घर में फैली हुई है दहशत इतनी खतरनाक है मनुष्य तो डरा डरा जानवर भी डरे सहमे हैं और लोग दिन में भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं , पौड़ी के रिखणीखाल निकाल का वीडियो आज एक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रिखणीखाल विकास खंड के पापड़ी गांव में दिनदहाड़े बाघ के जबड़े से अपने बच्चे को बचाने का वीडियो सामने आया है। चमकदार धूप में हुए बाघ के हमले से दहशत में आयी गाय ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फंसी बछिया को सकुशल निकाल लिया। पहाड़ी इलाके में बाघ के हमले के 45 सेकंड का सांसों को रोक देने वाला वीडियो खूब वॉयरल हो रहा है।
देखें वीडियो
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ गांव से सटे छोटे मैदान में पशुओं पर आक्रमण करता है। वहां मौजूद गाय व बछिया में भगदड़ मच जाती है। बाघ के हमले से पक्षी भी आवाज निकालते हुए इधर उधर उड़ जाते हैं। बाघ तेजी से पीछा करते हुए एक बछिया को अपने शिकंजे में कस लेता है। बाकी गाय दूसरी दिशा में भाग जाती है
इस बीच, बाघ की कैद में बछिया जोर से रंभाती है। अगले ही पल बछिया की गाय दौड़ती हुई आती है। और बाघ पर हमला कर देती है। अचानक हुए इस हमले मरण बाघ अपने शिकार को छोड़ गांव से सटे जंगल में भाग जाता है।
यह वीडियो कार्बेट नेशनल पार्क के निकट रिखणीखाल ब्लाक के पापड़ी गांव का बताया जा रहा है। यह गांव जुई गांव कर निकट बताया जा रहा है। स्थानीय युवकों ने अपने मोबाइल में बाघ व ग्रामीणों के पशुओं के बीच हुई रोमांचक जंग को कैद किया।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पूर्व रिखणीखाल व धुमाकोट तहसील में बाघ ने दो लोगों को शिकार बना डाला था।
इसके बाद पूरे इलाके में वन विभाग ड्रोन के जरिये गांव के आस पास घूम रहे बाघों की लोकेशन पता कर रहा है। लैंसडौन के भाजपा विधायक दलीप रावत ने सीएम धामी से आवश्यक कदम उठाने को कहा है।