-uksssc भर्ती पेपरलीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। आज एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अभी तक गढ़वाल के उत्तरकाशी क्षेत्र से पकड़े गए हाकमसिंह की सम्प्पतियों के चर्चे थे लेकिन आज पकड़े गया रामनगर का चंदन मनराल इससे भी आगे निकला। चंदन मनराल पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्पर्क में था ।
आपको बता दें कि चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर उम्र करीब 63 वर्ष है।
करोडों का आसामी है चंदन मनराल
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक
अर्जित संपत्ति
करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में
करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर मैं
■ मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड
• मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती है
■ बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ
• रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट
■ आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते