जी टीवी पर देश का चर्चित रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 5वे सीजन में कंटेस्टेंट अपने धमाकेदार डांस से सबके होश उड़ा रहे हैं। इस शो में उत्तराखंड के रामनगर निवासी उत्तराखंड पुलिस के काशीपुर में तैनात कांस्टेबल मोहन सिंह नेगी की 7 साल की सान्वी नेगी अपना जलवा बिखेर रही हैं। शो में सान्वी अपनी प्रतिभा और मेहनत से अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। अब शो में वोटिंग लाइन भी शुरू हो रही है और वोटों पर ही हार व जीत टिकी हुई है। जिसपर उत्तराखंड की बेटी सानवी के लिये उनके परिजनों ने वोट की अपील की है।
सान्वी व उसके माता अंकिता नेगी ने उत्तराखंड की जनता से सान्वी नेगी के पक्ष में बम्पर वोट करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वोटिंग लाइन 21 मई रात 9 बजे से सोमवार 23 मई की सुबह 9 बजे तक खुली रहेंगी। जिसमे आप 9152915248 पर जितनी चाहे बार मिस कॉल कर सकते है, इसमे 48 सान्वी का कोड है इसलिये इस नम्बर पर मिस कॉल करे साथ ही जी 5 ऐप डाउनलोड करके जी टीवी की वोटिंग में जाकर भी वोट कर सकते है।
बैक फ्लिक में सान्वी बना चुकी है विश्व रिकार्ड
सान्वी बेहतरीन डांस के साथ-साथ स्टंट करने में भी माहिर हैं। सान्वी बहुत कम समय में बैक फ्लिक मारकर इंडिया रिकॉर्ड व विश्व रिकॉर्ड बना चुकी हैं। अब वह गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए एक मिनट में 57 बैक क्लिक मारने की तैयारी कर रही हैं।
अल्मोड़ा से हैं सान्वी
मूलरूप से भिकियासैंण अल्मोड़ा निवासी मोहन नेगी काशीपुर कोतवाली में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं। वह काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पीरूमदारा में साथ रहते हैं। उनकी दो बेटिया सान्वी नेगी व मानवी नेगी हैं। बड़ी बेटी सान्वी वर्ष 2019 से डांस के गुर सीख रही हैं। अंकिता दिल्ली में दोनों बेटियों को पढ़ाने के साथ सान्वी की डांस का कोचिंग भी करा रही हैं। कोविड के दौरान उसने आनलाइन डांस की बारीकियां सीखी। वह दिल्ली, जयपुर, मुंबई आदि में स्टंट, कथक, हिपहाप, भंगड़ा समेत विभिन्न डांस की बारीकियां सीख चुकी है।