पिथौरागढ़: शुक्रवार को देर शाम हुई बारिश के दौरान भयंकर आंधी तूफान से पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र सल्ला गांव में आंधी तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि गांव के लोग हैरान रह गए, भारी तूफान ने चलते सल्ला गांव के एक घर की छत तक उड़ गयी. घटना के दौरान मकान के अंदर सोए सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। वही सल्ला गांव के निवासी लछमन सिंह ने बताया कि भयंकर आंधी तूफान के दौरान उनका काफी ज्यादा नुकसान हो गया है,जिसमे घर की छत उखड ने के बाद घर मे रखा सारा सामान भी तूफान की भेंट चढ़ गया. तूफान से उनका बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है, लछमन सिंह का कहना है कि उनके घर के अंदर का सारा सामान बर्बाद हो गया है जिसमें गेहूं,कपड़ा टीवी अन्य जरूरी सामान भी आंधी तूफान की भेंट चढ़ गया है. इसलिए अब पीड़ित लछमन सिंह शासन प्रशासन से अब आर्थिक मद्दत की गुहार लगा रहे हैं.