मुनेन्द्र नेगी-नई टिहरी
टिहरी- उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर छाम कंडीसौड के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश टॉप किया है। मूल रुप से बिहार के बेतिया जिला पश्चिमी चांपरांण मिश्ररौली बाजार के रहने वाले छात्र सुशांत भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। सुशांत की बड़ी बहन अनुष्का देहरादून में पॉलीटेक्नीक की पढ़ाई कर रही हैं। सुशांत ने बताया कि उसकी मांग ललिता देवी गृहणी है, पिता ध्रुव प्रसाद की उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ कस्बे में एक छोटी सी फर्नीचर की दुकान है,जो किराये पर है। बताया वह करीब बीते 20 वर्षों से छाम कंडीसौंड में रहते है। छात्र सुशांत ने हाईस्कूल की पढ़ाई के दौरान ट्यूशन नहीं लिया है, वह घर पर नियमित रोज सुबह शाम करीब छह घंटे पढ़ाई करता था। सुशांत ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया, उसने इसका श्रेय विद्यालय के गुरुजनों और अभिभावकों को दिया है। विद्यालय प्रधानाचार्य जयेन्द्र भंडारी और शिक्षकों ने छात्र के परिजनों को खुशी ज