बद्रीनाथ , बामनी गावं के सोमेश द्वारा साइकिल से की जा रही ‘सतोपंथ – कन्याकुमारी अमृत यात्रा’ में कल सोमेश अयोध्या पहुंचे।
जहाँ अयोध्या वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनकी आरती उतारी।
सोमेश ने १ अक्टूबर को अपनी यात्रा बद्रीनाथ धाम से सुरु की थी और कल सोमेश राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे।
भगवान श्री रामचंद्र जी लंका दहन के बाद हिमालय में गए ,और उत्तराखंड में स्थित सतोपंथ सरोवर में तपस्या कर पाप मुक्त हुए थे.
सोमेश उसी सरोवर के जल से आज श्री रामचंद्र जी का अभिषेक करेंगे.
बीती रात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी सोमेश से मिले और उनसे यात्रा के बारे में जाना। सोमेश ने बताया के मुख्यमंत्री जी ने काफी देर उनसे बात की और हिमालय के प्रति सोमेश के लगाव को सराहा. और कहा इस तरह का प्रयास यह एक अद्वितीय प्रयास है, और समस्त भारत वासी सोमेश के इस प्रयास से प्रेरणा लेंगे और हिमालय के प्रति जागरूक होंगे। और प्रकृति संरक्षण के लिए काम करेंगे।
मुख्यमत्री जी ने सोमेश को आश्रीवाद दिया और इस ऐतिहासिक साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
अयोध्या में मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ जी ने भी सोमेश की यात्रा को सराहा
सोमेश ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ के सन्देश को भारत के अनेक राज्यों तक साइकिल यात्रा के माधयम से पहुंचा रहे हैं