organic ad

चमोली के बामणी गांव के सोमेश पंवार ने शुरू की देश के प्रमुख धामों की साइकिल यात्रा

चमोली। बदरीनाथ धाम के सीमांत बामणी गांव के सोमेश पंवार ने साइकिल से देश के प्रमुख धाम बदरीनाथ से द्वारिका, जगरनाथपुरी और रामेश्वरम तक की साइकिल यात्रा शुरू कर दी है। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ हिमालय, फिटनेस और साइकिलिंग को बढ़ावा देना है। आपको बता दें कि बामणी गांव के सोमेश पंवार इससे पहले माणा से कन्याकुमारी, पंच बदरी और सतोपंथ सरोवर तक का सफर साइकिल से तय कर चुके है। वहीं बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरप्रसाद नंबूदरी रावल ने सोमेश को आशीर्वाद और यात्रा की शुभकामनाएं दी।
सतोपंथ कन्याकुमारी अमृत यात्रा ।
सोमेश पंवार की 8000कि.मी की साईकल यात्रा , जिसमे सोमेश अपनी साईकल से भारत के चारों धामों (बद्रीनाथ – द्वारका – जगन्नाथपुरी – रामेश्वरम) की दूरी तय करेंगे ।
1-अक्टूबर-2021, साईकल यात्रा का शुभारंभ बद्रीनाथ धाम से शुरू हो गया । जो निरन्तर भारत के चारों धामों को जोड़ते हुए चलेगी ।
आइये आप और हम इस एतिहासिक अमृत यात्रा में सहयोग कर इस यात्रा का हिस्सा बनकर , सोमेश का हौंसला बढ़ाएं , और भगवान बद्री विशाल जी का आशीर्वाद सोमेश पर बना रहे , वो अपने मुकाम में सफलता प्राप्त करे ।

Name – Somesh Panwar
Account no.- 40118334160
IFSC code – SBIN0006170
Branch – SBI Joshimath , Chamoli
(UTTARAKHAND)
Google pay / Paytm – 9410526096

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *