सुन्दर डाक्यूमेंट्री बनाने पर नागेन्द्र इटंर कालेज मे अध्यनरत छात्र सचिन रावत को स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शिव सिह रावत ने किया अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
जखोली। विद्यालय के पूर्व छात्र सचिन रावत द्वारा नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग की सुन्दर डाक्यूमेंट्री बनाने पर विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने उन्हें अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। विदित हो पूर्व छात्र सचिन रावत ने एक गढ़वाली कवि के रूप में पर्यावरण संरक्षण, पारम्परिक रीति रिवाज, दहेज प्रथा, निरक्षरता उन्मूलन सहित धार्मिक रीति रिवाजों पर आधारित यूट्यूब चैनल पर कई छोटी छोटी डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की हैं। उन्होंने नागेन्द्र इंका बजीरा की शैक्षिक, सांस्कृतिक व अन्य सहपाठी गतिविधियों पर आधारित सुंदर डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार की है,जिसे यूट्यूब पर क्षेत्रवासियों सहित देश विदेश में खूब सराहा गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने बुधवार को सचिन रावत को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया है। उन्होंने सचिन रावत की सराहना करते हुए कहा कि वह एक होनहार कवि के साथ साथ यूट्यूब चैनल पर कई टेली फिल्मों का निर्माण करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने इसे क्षेत्र का गौरव की बात कही है। इस अवसर पर अध्यापक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।