शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित आखिल भारतीय गायन, वादन एवं नृत्य “रुद्राक्ष” कार्यक्रम के गायन प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय निर्णायक द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर इस प्रकार है:- वर्ग- 2 मै प्रथम- ग्यांतिका जेस्ठा, द्वितीय- महक बिष्ट, तृतीया- अर्चित जैन एवं अस्था आर्य, वर्ग- 3 मै प्रथम- आयुषी चौहान, द्वितीय- विशाखा मौर्या, तृतीया- अनुश्री पोखरियाल,
वर्ग – 4 मै प्रथम- सुमन मुखर्जी, द्वितीय- श्रीमती शीतल, तृतीया- अंजली रावत, वर्ग- 5 में प्रथम- दिनेश जी, द्वितीय- ज़ितेन्द्र सिंह, तृतीया- अंकुर कु. रस्तोगी, तथा मृणाल रतूड़ी, पायल आर्य, डी.पी.एस. माटा, को सांत्वना सम्मान के लिए चुना गया,
रुद्राक्ष कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया की “शैलश्री सम्मान” के लिए सर्वसम्मति से प. बंगाल के सुमन मुखर्जी के नाम को घोषित किया, निर्णायक मण्डल में श्रीमती उषा कोटनाला (आकाशवाणी एवं दूरदर्शन की बी हाई ग्रेड कलाकार, पूर्व संगीत अध्यापिका), डा. संतोष आशीष (उत्तराखण्ड प्रभारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार (गीत एवं नाटक प्रभार), श्री पूरन चन्द्र भट्ट (व्योवृद्ध तबला गुरु 99 वर्षिया), सुरेन्द्र कोहली (उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध संगीतकार), श्रीमती शालिनी गुप्ता (जयपुर में हिन्दी एवं नृत्य (कत्थक) शिक्षिका), ब्रिजेश पंत (नागपुर में कला एवं संगीत शिक्षक), महेन्द्र सिंह राणा (लोक गायन व वादन में प्रवीण, हरिद्वार) ने सहयोग किया, स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया कि यह रुद्राक्ष प्रतियोगिता 22 जून से प्रारंभ होकर आज सम्पन्न हुई, कुल 249 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, कोरोना काल में मानसिक परेशानी से बचाने के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, ज़िसमें काफी सहयोग मिला सभी प्रतिभागी खुश थे, यह प्रतियोगिता निशु:ल्क थी, संस्था की संरक्षिका ऐडवोकेट सावित्री काला सवि ने सभी प्रतिभागियों को कला के प्रति अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा करने के लिए कहा, उषा कोटनाला ने कहा इस प्रकार के आयोजन से संस्था ने बहुत अच्छा कार्य किया और कलाकारों को मंच दिया, डा. संतोष आशीष ने कहा कोविड के कारण बच्चों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही थी, ऐसे आयोजन से 2 महीने पता नही चला सभी प्रतिभागी व्यस्थ रहे, शैल कला समिति बधाई के पात्र हैं, 99 वर्षीय तबला गुरु पूरन चन्द्र भट्ट ने कहा आज कलाकार मेहनत नही करना चाहता सीधा बड़ा होना चाहता जो सही शिक्षा ग्रहन करेगा ज्यादा समय तक टिका रहेगा, सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभ कामनायें I