दुखद खबर: ननिहाल गया राजकुमार,घात लगाए बैठा था गुलदार, घनसाली क्षेत्र में हाहाकार

दुखद खबर: ननिहाल गया राजकुमार,घात लगाए बैठा था गुलदार, घनसाली क्षेत्र में हाहाकार

electronics

घनसाली:- टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र में आये दिन गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। विगत जुलाई माह में हिंदाव के भोंड़गांव में 9 वर्षीय मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था।

वहीं रविवार देर शाम 5 बजे पुर्वालगांव में चार वर्षीय मासूम राज कुमार को गुलदार ने अपना निवाला बना कर मौत के घाट उतार दिया।

आपको बता दें कि विगत जुलाई माह में इसी क्षेत्र में गुलदार ने मासूम को अपना निवाला बनाया था जिसे लेकर वन विभाग द्वारा शिकारी सहित वन विभाग को मौजूद कर दिया था लेकिन दो माह तक गुलदार कहीं भी शूटरों के इर्द-गिर्द भी नहीं भटका, लेकिन शूटरों को यहां से निकले हुए 24 घंटे भी नहीं हुए कि आदमखोर गुलदार ने चार वर्षीय मासूम को अपना निवाला बना दिया।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत 

ग्राम प्रधान संजय ने बताया कि बणगांव पट्टी केमर निवासी अंकित लाल की पत्नी और बच्चे अपने ननीहाल गए थे वहीं देर शाम को राजकुमार घर के आंगन में खेल रहा था तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने मासूम राज कुमार को अपना निवाला बना दिया।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल ने वन

विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है। रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल

ने बताया कि उस क्षेत्र में पिछले दो माह से शूटर सहित वन विभाग की टीम