दुखद खबर: उत्तराखंड में यहां हुए भीषण सड़क हादसे में एक कांवड़िए समेत पांच की दर्दनाक मौत
रुड़की में हुए दो भीषण सड़क हादसे, एक कांवड़िये समेत पांच की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
road accident in roorkee, Five people died in Roorkee रुड़की में आज दो भीषण सड़क हादसे हुये. जिसमें एक कांवड़िए समेत पांच लोगों की की मौत हो गई. इन घटनाओं के बाद मौके पर हंगामा मच गया.
रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िये समेत पांच लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थलों पर पहुंच कर मृतकों के का पंचनामें कई कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इसी के साथ पुलिस ने मृतकों के परिवारों को मामले की जानकारी दी. सभी मृतकों के परिवारों में मौत की खबर मिलने के बाद कोहराम मचा हुआ है.
हरियाणा नंबर कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर: पहली घटना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव स्थित हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर हुई. यहां पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को हरियाणा नंबर की कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार विक्की पुत्र तेलूराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 26 वर्षीय अमित पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम बेहड़की सैदाबाद थाना झबरेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
हादसे के बाद घायल हुआ कार चालक: बताया गया है कि हादसे के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल अवस्था में विक्की को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां से उसकी हालत को नाजुक मानते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी है
दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर: दूसरी घटना भी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुई है. यहां पर नगला इमरती गांव स्थित बाईपास के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में हादसे में हरियाणा के अमृतसर के गांधीनगर निवासी 27 वर्षीय सागर पुत्र सुभाष, विशाल पुत्र गोपाल निवासी ग्राम पिंजरा हरियाणा, विजेंद्र पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बेलड़ा रुड़की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अमरेश चौधरी पुत्र बलवंत निवासी ग्राम बेलड़ा गंभीर अवस्था में रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया. उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िये समेत पांच लोगों की मौत हुई.