सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहले नवरात्रि से रामलीला मंचन शुरू हो गया है। नगर के करीब आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर देर रात तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। वही, भारी तादात में लोग रामलीला मंचन देखने पहुंच रहे है। अल्मोड़ा में रामलीला की शुरुआत 1860 में मालरोड में बद्रेश्वर मंदिर से हुई थी। जिसके बाद नगर में अलग-अलग स्थानों में रामलीला होने लगी। वर्तमान में नंदा देवी, लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब, राजपुरा, धारानौला, एनटीडी और खत्याड़ी आदि स्थानों में रामलीला का मंचन हो रहा है। अल्मोड़ा नगर से लगे कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामलीला शुरू हो गई है। देर रात तक लोग रामलीला का आनंद ले रहे है। बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल बाद हो रही रामलीला को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग भारी तादात में रामलीला स्थलों का रूख कर रहे है