जोशीमठ- बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने जोशीमठ पहुंचकर जोशीमठ के मुख्य बाजार में व्यापारियों से संपर्क कर वोट अपील की । राजेंद्र भंडारी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा इस अवसर पर उनके साथ मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कौन आया कौन आया शेर आया शेर आया , के नारे पूरे बाजार में लगाएं
इससे पहले राजेंद्र भंडारी ने बद्रीनाथ के अंतिम पड़ाव गांव पांडुकेश्वर, विनायक चट्टी ,लामबगढ़ में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
राजेंद्र भंडारी ने ग्रामीणों को कहा कि बीजेपी की सरकार ने 5 साल में तीन मुख्यमंत्री दिए हैं जिस कारण से विकास का पहिया पूरे प्रदेश में अवरुद्ध रहा है, कहा कि यदि कांग्रेस के लोग सड़कों में स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, संत समाज के साथ नहीं उतरते तो देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं होता । कहा कि स्थानीय लोगों की आवाज बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोला जिस कारण से स्थानीय लोगों और हक हकूक धारियों की जीत हुई और तानाशाही सरकार को अपना तुगलकी फरमान जोकि देवस्थानम बोर्ड के रूप में सामने आया था को वापस लेना पड़ा ।
कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की आड़ में बद्री ,केदार ,यमुनोत्री ,गंगोत्री में यात्राएं रोककर लोगों के रोजगार को भी छीना जिसे यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
जोशीमठ पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ,कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रोहित परमार ,कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष देवेश्वरी शाह,कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने राजेंद्र भंडारी का फूल मालाओं से स्वागत किया ।