,,
पौडी-खाल्यूडांडा बटि अर काल्यूंडांडा (अब लैंसडाउन) तक, ढौंटियाल मा रोड़ पर लग्यां टल्ला अर अदलिखाल मा मरीजों थै ल्यादां खल्ला,, १० वर्षों से विकास के नाम पर टाइम पास करने वाले, जिनके विधायक निधि से विकास का पता नहीं पर हां बोकट्या के मैच के उद्घाटन में मुख्य अतिथि श्री विधायक जी, ये लैंसडाउन विधानसभा का १० का कार्यकाल,,, लेकिन देर सबेर ही सही अब हल्दूखाल मा हर साल पाणि की समस्या झेलते लोग, रिखणीखाल मा स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव में दम तोडते मरीज,, पिछले १० वर्षों से विकास का सिर्फ नाम ही सुनने वाले हर गांव, हर घर , हर परिवार और वह हर अन्तिम व्यक्ति जो मुख्य धारा में आना चाहते है, अब उम्मीद की किरण के रुप में रघुवीर बिष्ट को देख रहे हैं, लोकगीतों में रघुवीर बिष्ट पर भरोसा करते हुए जब अपने बच्चों के लिए रोजगार की मांग करते हैं, जब आम जनता थड्या, चौफला जैसे जनगीतो में रघुवीर बिष्ट जी क्षेत्र के विकास लिए उम्मीद रखते हैं, तब लगता है कि सच में रघुवीर बिष्ट जी ने राजनीति में आकर समाजसेवा के साथ -साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए जो संकल्प लिया है वह स्वागत योग्य के साथ ही हम लैंसडाउन विधानसभा के जनता के लिए १० वर्षों से ठप पड़ी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने की उम्मीद और आशा है, जब घाघंली रोड का डामरीकरण न होने से लोग अब आने वाले समय का इंतजार कर रहे हैं कि रघुवीर बिष्ट जी ही इस रोड का उधार कर उन लोगों को विकास की बयार देंगे, तब नैनीडाडां के लोग अपने क्षेत्र में रेफरल अस्पताल बने उस हास्पिटल को अपने इलाज के लिए रेफर न होना पड़े,, सही कहते है गीत तो नेता के लिए गीतकार बना देते हैं, लेकिन आम जनमानस द्वारा बनाया गया लोकगीत लोकनायक के लिए ही बनते हैं,, रघुवीर बिष्ट जी के लिए गाया गया यह गीत रघुवीर बिष्ट जी से लोगों की अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति का साथ हर युवा के लिए रोजगार, विधानसभा के हर क्षेत्र का विकास यही उम्मीद दर्शाता है,,