देवप्रयाग। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के पांचवें निदेशक प्रो.एम.चन्द्रशेखर बनाए गए हैं। उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। परिसर का निर्माण जल्द पूरा कर इसका उद्घाटन करवाना तथा परिसर को पूरे विश्व में प्रसिद्धि तथा प्रतिष्ठा दिलाना उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में गिनाया।
प्रो.एम.चंद्रशेखर इससे पहले केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के जम्मू,भोपाल और मुंबई परिसरों के निदेशक रह चुके हैं। वे शिक्षा शास्त्र के प्रोफेसर हैं,परंतु वेदांत और न्याय में भी निष्णात हैं। इस विश्वविद्यालय में उनकी 35 वर्ष की सेवा हो चुकी है। बेहद ऊर्जावान प्रोफेसरों में गिने जाने वाले एम.चंद्रशेखर परिसरों के विकास और सुधार कार्यों को करवाने में सिद्धहस्त माना जाता है। पहले दिन उन्होंने समस्त प्राध्यापकों,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की बैठक लेकर सभी की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परिसर का निर्माण शीघ्र पूरा करवाकर इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। परिसर में छात्रों की संख्या बढा़ने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहाँ होने वाली विभिन्न विषयों की संगोष्ठियों में प्रदेश के विद्वानों और शोधार्थियों को अधिक संख्या में आमंत्रित कर उनके ज्ञान से विद्यार्थियों को लाभान्वित कराया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रो.सर्वनारायण झा,प्रो.के.बी.सुब्बारायुडू,प्रो.बनमाली विश्वाल तथा प्रो.विजयपाल शास्त्री इस परिसर के निदेशक रह चुके हैं।