उत्तराखंड कांग्रेस में आज हलचल तेज है। सुबह पार्टी से राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी और कमलेश रमन के इस्तीफा देने और आम आदमी पार्टी में शामिल होने से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है। तो वहीं विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने के बाद शांत बैठे हरक सिंह रावत एक बार फिर चर्चाओं में हैं। हरक सिंह रावत ने कांग्रेस संगठन पर कई सवाल दागे हैं। साथ ही हरीश रावत को भी आड़े हाथ लिया है।
इस खबर को भी पढ़ें उत्तराखंड:की सियासत में हरक सिंह रावत ने फिर मचाई हलचल, हरक के घर पर लगा नेताओं का जमावड़ा
दरअसल, आज हरक सिंह रावत के घर पर कांग्रेसी नेताओं का अचानक जमावड़ा लग गया। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हरक सिंह रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विजयपाल सजवाण, राजकुमार, भुवन कापड़ी और लालचंद शर्मा पहुंचे। हरक सिंह रावत से कांग्रेसियों की इस मुलाकात को सामान्य बताया जा रहा है, लेकिन हरक सिंह रावत के बयान से साफ है कि वह कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है।
इस खबर को भी पढ़े: ig breaking:उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका 45साल बाद इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ी कांग्रेस
हरक सिंह ने भी कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के साथ-साथ देश में भी कमजोर हुई है। उनके अनुसार मजबूत सत्तापक्ष को मजबूत विपक्ष ही कड़ी टक्कर दें सकता है। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश की राजनीति गंभीर नहीं है। हरीश रावत कई बार ऐसा काम कर देते हैं, जो कभी नए नवेले पॉलिटिशन भी ना करें। हरक सिंह रावत ने कहा कि अब हम ऐसे पड़ाव पर हैं, जब हमें गंभीरता दिखानी चाहिए, लेकिन ऐसा हरीश रावत में दिखाई नहीं दे रहा है।