रामरतन पंवार/ जखोली
ग्राम पंचायत टाट मे गुलदार गौशालाओं मे घुसकर मवेशियों को बना रहा है अपना निवाला।
लगातार गुलदार के गाँव मे आने से ग्रामीण जी रहे हैं दहशत के साये मे, वन विभाग से कर रहे गांव मे पिंजरा लगाने की माँग।
जखोली -विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टाट पट्टी सिलगढ मे लगातार दो हप्ते से लगातार गुलदार का आंतक बना हुआ है।
ज्ञात हो कि अभी 7 फरवरी को टाट ग्राम पंचायत मे गुलदार ने दिनेश सिह पुत्र नेगी नेगी नारायण सिह के गौशाला के दरवाजे तोड़कर दोनो गयो को गाय को मार गिराया,वही ठीक एक हप्ते बाद यानी 14 फरवरी को गुलदार के द्वारा दो ओर गायो को अपना शिकार बना दिया।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टाट गांव के ही रहने वाले सर्वेश्वर चन्द भट्ट के परिवार वाले सुबह अपने गौशाला गये और गाय को दूध पीला कर गौशाला से वापस अपने घर आ गये। सर्वेश्वर चन्द भट्ट का गौशाला उनके आवास से महज कुछ ही दूरी पर है, जब पुनः वे लोग गाय को बहार निकालने हेतू गये तो अन्दर जाकर देखा कि गुलदार ने गाय को मार रखा है।
यह सब नजारा देखकर वे लोग भौचक्के रह गये। जिसकी लिखित सूचना रेंज अधिकारी कार्यालय जाखणी(मयाली) को वन पंचायत सरपंच हयात सिह कंडारी के द्वारा दूरभाष से देनी चाही लेकिन सरपंच का कहना है कि उत्तरी रेंज मे तैनात वन क्षेत्राधिकारी ने फोन नही उठाया उनका ये भी आरोप है कि जब भी वनक्षेत्राधिकारी को फोन लगाओ तो वे कभी भी फोन नही उठाते हैं,लेकिन तत्पश्चात वन पंचायत सरपंच ने लिखित रूप
टाट गांव मे गुलदार द्वारा गाय को मार देने की खबर वन विभाग को दी,हयात सिह कंडारी का कहना
है कि गांव मे लगातार गुलदार द्वारा मवेशियों को मारना पूरे गांव मे दहशत का माहौल बना हुआ है
उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो गुलदार किसी व्यक्ति की भी जान ले सकता है, यानी आदमखोर बन सकता है।
ग्रामीणो ने गुलदार को पकड़ने हेतू यथाशीघ्र वन विभाग से पिंजरा लगाने की माँग की है।
वही वन विभाग की टीम भी टाट गांव मे मौका मुआयना करने पहुंची है।